17 शहरों के लिए 48 घंटे भारी; गिर सकते हैं ओले, 40 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, ऑरेंज अलर्ट


जयपुर. जयपुर में शुक्रवार सुबह से बादल छाए हैं। राजधानी का तापमान 18.7 डिग्री पर आ गया है। प्रदेश में सबसे कम तापमान माउंट आबू में 10.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 20.5 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में प्रदेश के 17 शहरों में तेज हवा के साथ ओले गिरने की चेतावनी दी है।


मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 28 फरवरी को राजस्थान के आसपास एक परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश में दो दिन भारी हो सकते हैँ। 28 को अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर,  श्रीगंगानगर में ओलावृष्टि हो सकती है। 17 शहरों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां कुछ स्थानों पर 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।


29 को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर में ओलावृष्टि हो सकती है तथा 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैँ। बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में हल्की बारिश हो सकती है।


जैसलमेर में 35 पार पहुंचा पारा
जैसलमेर में पिछले दिनों से मौसम में हुए बदलाव के बाद गुरूवार को गर्मी का असर पूरी तरह से दिखाई दिया। गुरूवार को दिनभर चली धूल भरी आंधी ने आमजन को परेशान कर दिया। आंधियों का दौर शुरू होने के कारण तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। गुरूवार को अधिकतम तापमान 35.4 व न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


प्रमुख शहरों का तापमान









































शहरतापमान
अजमेर19.5 डिग्री
अलवर15.8 डिग्री
सीकर19.0 डिग्री
कोटा17.4 डिग्री
चित्तौड़गढ़14.6 डिग्री
बीकानेर19.7 डिग्री
चूरू18.0 डिग्री
गंगानगर15.8 डिग्री