विफा की सभी विप्रों से सहयोग की अपील

जयपुर। विप्र फाउंडेशन ने देश के मन्दिर, मठ, पुजारी, पंडित, आचार्य, आध्यात्मिक ट्रस्ट आदि सभी के कोरोना से उत्पन्न विपदा की घड़ी में योगदान की सराहना करते हुए सभी विप्रजनों से मानवता को बचाने के लिए सामर्थ्य अनुसार सहयोग का आह्वान किया है। विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा ने कहा कि इस बात का गर्व है कि अनगिनत छोटे-बड़े मन्दिर, मठ ट्रस्ट है जिन्होंने अपने सामर्थ्य स्वरूप इस कठिन समय में जन सहायतार्थ 50 लाख से 5 हजार तक की धनराशि न्योछावर की है। इन पवित्र स्थानों पर भोजन की भट्ठियाँ भी लगातार चल रहीं है। मानवता के साथ पशु, पक्षी व गौ माता को बचाने के लिए भी लोगों ने अपना सर्व- सामर्थ्य झौंक दिया है। उन्होंने देश-विदेश में रह रहे सभी विप्रजनों से अपील की कि वे मानवता को बचाने के इस यज्ञ में अपने सार्मथ्य अनुसार सहयोग की आहुति दे। 

 

विप्र फाउंडेशन राजस्थान युवा प्रकोष्ठ जोन-1 के प्रदेशाध्यक्ष सुनील उदईया के नेतृत्व में उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा व साथी भी जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरण कर रहे हैं। विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवाड़ी नीमयुक्त व एलोवेरा साबुन का पिछले तीन दिनों से वितरण कर रहे हैं। अब तक एक हजार साबुन वितरित की जा चुकी है।

 

प्राइवेट स्कूल फीस माफ करें

विफा के प्रदेश संगठन महामंत्री राजेन्द्र शर्मा व प्रतिनिधि पंडित सुभाष शर्मा ने मुख्यमंत्री से प्राइवेट स्कूलों की तीन माह की फीस माफ करवाने का आग्रह किया हैं।